लद्दाख में 2 दिन पहले भारतीय सेना द्वारा चीनी सैनिक पकड़ा गया था। मंगलवार रात चुशूल-मोल्डो मीटिंग पॉइंट पर उसे लौटा दिया गया है। चीनी सैनिक सोमवार को भटककर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पारकर लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में आ गया था। सेना ने तय प्रॉसिजर पूरा करने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक ही चीन के सैनिक को लौटाने का फैसला कर लिया था।

मदद में पीछे नहीं हटी भारतीय सेना!
आर्मी ने बताया था कि चीनी सैनिक को मेडिकल हेल्प, खाना और गरम कपड़े दिए गए हैं, ताकि उसे कोई दिक्कत न हो।खबरों की माने तो, चीनी सैनिक को लौटाने से पहले चीन के मामलों से जुड़े एक्सपर्ट्स ने उससे पूछताछ भी की।
यह भी जाने!

भारत-चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इसी के चलते सेना ने सर्दियों में लद्दाख के इलाकों में डटे रहने की तैयारियां कर ली हैं। ऊंचाई वाले इलाकों के लिए वॉरफेयर किट और विंटर क्लोथ भी अमेरिका से खरीदे गए हैं।
Also read:चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख से पकड़ा गया चीनी सैनिक, पूछताछ में जुटी भारतीय सेना