भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक बार फिर बॉलीवुड में चल रहे अवैध ड्रग्स कारोबार को लेकर कथित अर्बन नक्सलियों द्वारा दिए जा रहे अतार्किक बयान पर करारा जवाब दिया है. एक टीवी चैनल के डिबेट शो में हिस्सा ले रहे संबित पात्रा ने लेखिका मेघना पंत के उस बयान की भर्त्सना की जिसमें उन्होंने कहा कि ‘शिव भी तो लेते थे ड्रग्स’. किसी की प्राइवेट जिंदगी को क्यों निशाना बनाया जाए अगर वह ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं.’ बता दें कि बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क के खुलासे के बाद कई फिल्मी हस्तियां NCB की जांच के घेरे मे हैं. इसी को लेकर टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी.

संबित पात्रा का मेघना पंत को करारा जवाब
संबित पात्रा और मेघना पंत टीवी चैनल के डिबेट शो में हिस्सा ले रहे थे जिसमें बॉलीवुड में ड्रग्स के खुलासे और NCB की कार्रवाई को लेकर चर्चा हो रही थी. डिबेट को लेकर लेखिका मेघना पंत का कहना था कि हिन्दूओं के भगवान भी तो ड्रग्स लेते थे. कथित वामपंथियों का कहना है कि अगर कोई प्राइवेट जिंदगी में ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे क्यों निशाना बनाया जा रहा है. इस बहाने मेघना पंत ने न केवल हिन्दूओं को नीचा दिखाने की कोशिश की बल्कि ड्रग्स लेने वाले बॉलीवुड सेलेब्स का भी बचाव किया.
जिसके जवाब में संबित पात्रा ने पूछा कि आखिर अर्बन इलीट लोग इस तरह के गंवार लॉजिक लेकर कैसे आ जाते हैं. संबित पात्रा ने मेघना पंत कि इस लॉजिक को घृणित करार दिया. संबित ने कहा कि मेघना पंत जैसे लोगों की क्लासिकल हिप्पोक्रेसी यह है कि वह हिन्दू धर्म छोड़ कर किसी अन्य धर्म के बारे में बात करने की हिम्मत नही कर पाते. उन्होंने कहा एक तो इन्होंने भगवाव शिव को ड्रग्स की चर्चा में घसीट लिया. ऊपर से मुस्कुरा रही हैं.
Also read- Sushant Singh Rajput death case: Rhea Chakraborty’s Judicial Custody Extended till 6th October
संबित पात्रा ने कहा कि हमारे देश मे जो चीज गैर-कानूनी है, वह गैर-कानूनी है. जैसे हत्या. अब अगर किसी ने प्राइवेट लाइफ में हत्या की तो क्या उसे छोड़ दिया जाएगा क्यों कि उसने हत्या प्राइवेट लाइफ मे की है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की बात करते हुए कहा है कि इसके लिए जो भी दोषी हैं क्या उन्हें केवल इसीलिए छोड़ दिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपनी प्राइवेट लाइफ में यह सब किया.