ब्लैक पैंथर जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हॉलीवुड एक्टर का 43 वर्ष की उम्र में निधन

हॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है. बोसमैन पिछले 4 साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. उनके ऩिधऩ से हॉलीवुड सहित पूरे बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है.

Photo-in.tosshub.com

सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर के एक्टर चैडविक बोसमैन का ऩिधन

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर की एक्टर चैडविक बोसमैन का कोलोन कैंसर से निधन हो गया है. एक्टर की मौत के बाद उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. स्टेटमेंट में लिखा है- एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया.

Also Read-  Apple’s iOS 14 will impact our business: Facebook

परिवार के अनुसार चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और इस बीच उनके कैंसर की कीमोथैरेपी भी होती रही. बता दें कि ब्लैक पैंथर फिल्म में चैडविक बोसमैन ने King T’Challa  का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने ‘42’ और ‘Get on UP’ जैसी फिल्मों से भी काफी पॉप्यूलैरिटी हासिल की थी. उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई है.

Also Read-  Here is how consumerism will evolve for the better, post-COVID19