Hindi भाषा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya को 9 साल बाद अपना भवन मिला। Hindi Diwas के दिन आज भोपाल में Hindi विश्वविद्यालय के नए हिंदी भवन का लोकार्पण मध्य प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन और CM शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज #हिंदी_दिवस के सुअवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/pE29vkpxu5
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 14, 2020
CM शिवराज सिंह चौहान ने Hindi Diwas के अवसर हिन्दी विश्वविद्यालय का लोकार्पण करते हुए कहा पर कहा कि हिंदी में कितनी क्षमता है, यह हमें स्व. अटल जी के भाषण सुनने के बाद पता चलता है। प्रधानमंत्री ने हिंदी की प्रतिष्ठा को दुनिया में स्थापित किया हैं। हिंदी विश्वविद्यालय की कल्पना महज़ एक कर्मकांड नहीं था। अपनी मातृभाषा में यदि हम शिक्षा प्राप्त करें तो ज़्यादा गहराई से उस विषय को आत्मसात कर पाते हैं। दूसरी भाषा में पढ़ने से पहले उस भाषा का बोझ हम पर आ जाता है।
वीसी के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण। https://t.co/7UPrnkoeqJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 14, 2020
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने हिंदी विश्वविद्यालय का लक्ष्य तय किया गया था कि कुछ सालों में एक लाख से ज्यादा छात्रों को प्रवेश देने की व्यवस्था होगी, लेकिन प्रचार-प्रसार न होने से इस साल सिर्फ 500 छात्र ही पढ़ाई कर रहे। साथ ही विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति भी अटकी हुई है इसका भी जल्द समाधान होने की संभावना जताई जा रही है।
Also Read – School तो खुलेंगे लेकिन अगर माता – पिता हाँ बोलेंगे तो ही मिलेगी एंट्री