Hindi Diwas के अवसर पर इस हिन्दी विश्वविद्यालय को मिला खास गिफ्ट, सालों से था इस तोहफे का इन्तेजार

Hindi भाषा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya को 9 साल बाद अपना भवन मिला। Hindi Diwas के दिन आज भोपाल में Hindi विश्वविद्यालय के नए हिंदी भवन का लोकार्पण मध्य प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन और CM शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

CM शिवराज सिंह चौहान ने Hindi Diwas के अवसर हिन्दी विश्वविद्यालय का लोकार्पण करते हुए कहा पर कहा कि हिंदी में कितनी क्षमता है, यह हमें स्व. अटल जी के भाषण सुनने के बाद पता चलता है। प्रधानमंत्री ने हिंदी की प्रतिष्ठा को दुनिया में स्थापित किया हैं। हिंदी विश्वविद्यालय की कल्पना महज़ एक कर्मकांड नहीं था। अपनी मातृभाषा में यदि हम शिक्षा प्राप्त करें तो ज़्यादा गहराई से उस विषय को आत्मसात कर पाते हैं। दूसरी भाषा में पढ़ने से पहले उस भाषा का बोझ हम पर आ जाता है।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने हिंदी विश्वविद्यालय का लक्ष्य तय किया गया था कि कुछ सालों में एक लाख से ज्यादा छात्रों को प्रवेश देने की व्यवस्था होगी, लेकिन प्रचार-प्रसार न होने से इस साल सिर्फ 500 छात्र ही पढ़ाई कर रहे। साथ ही विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति भी अटकी हुई है इसका भी जल्द समाधान होने की संभावना जताई जा रही है।

Also Read – School तो खुलेंगे लेकिन अगर माता – पिता हाँ बोलेंगे तो ही मिलेगी एंट्री