तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है और मौसम विभाग की मानें तो आगे भी यह जारी रहेगी. भारी बारिश के चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. शहर, सड़कें औऱ गलियां जलमग्न हैं. सड़कों पर गाड़ियां तैर रही है. यहां तक की कई गाड़ियां पानी के बहाव में बहती हुई नजर आईं. उधर मौसम विभाग का कहना है कि बारिश एक-दो दिन तक नही रुकने वाली है. इसके अलावा विभाग ने हैदराबाद सहित कई इलाकों में भारी और बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

तेलंगाना और आन्ध्रप्रदेश में भारी बारिश से लोगों पर जमकर कहर बरपा है. दोनों राज्यों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुई है इसके अलावा आन्ध्रप्रदेश में 10 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उन्हें बचाव और राहत कार्यों में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
#WATCH तेलंगाना: भारी बारिश के बाद हैदराबाद के कई जगहों में जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। (तस्वीरें यशोदा अस्पताल से) pic.twitter.com/pUEJCWfUz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2020
बाढ़ वाले इलाकों में बचाव कार्य जारी
बारिश के बाद उपजे हालात से निपटने के लिए पुलिस बल. NDRF एवं GHMC के आपदा कार्रवाई बल को प्रभावित इलाकों में लगाया गया है. जलभराव वाले इलाकों से कई परिवारों को बाहर निकाला गया है. कई इलाकों में बचाव कार्य जारी है. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सभी जिला प्रशासनों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बीच नगर निकाय औऱ पुलिस अधिकारियों ने भी लोगों से अपने घरों से बाहर नही निकलने की सलाह दी है.
#WATCH आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में भारी बारिश के चलते कई घर पानी में डूब गए हैं। एक मकान ढहकर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। pic.twitter.com/0WbTh3Wn32
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2020
भारी तबाही का अनुमान
लगातार हो रही भारी बारिश से तेलंगाना और आन्ध्रप्रदेश में जान-माल को काफी नुकसान पंहुचा है. हैदराबाद का सबसे बुरा हाल है यहां पानी के बहाव से कई स्थानों पर जमीन खिसक गई है. राज्य सरकार ने गुरुवार तक सभी निजी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले 20 सालों में हैदराबाद में ऐसी बारिश नही हुई है.
Also read- ‘Siberian Tigress Hugging The Tree’ Won The Wildlife Photography Of The Year: See Other Winners
उधर मुंबई और पुणे में भी बाऱिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे समेत नॉर्थ कोंकण इलाके में रेड अलर्ट जारी किया है.