तेलंगाना के कई जिलों में मंगलवार रात से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। पानी के तेज़ बहाव में कई गड़ियाँ बह गयी हैं। वही बंडलगुडा इलाके में एक घर में पत्थर गिरने से 9 लोगों सहित दो महीने के बच्चे की मौत हो गयी तथा 3 घायल हैं। दूसरी ओर ओडिशा में भी भारी बारिश होने से काफ़ी नुक़सान हो गया है। वहाँ के गजपति में बारह गाँवो के 500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है की बंगाल की खाड़ी में कम दबाव होने के कारण दोनो शहरों में भारी बारिश की स्थिति बनी है। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने एक ट्वीट में ज़ाहिर किया है, ‘‘एलबी नगर में 25 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश कुछ घंटे और जारी रह सकती है। लोगों से गुजारिश है कि घरों के भीतर ही रहें, सुरक्षित रहें। राज्य आपदा कार्रवाई बल और फायर सर्विस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को जलभराव वाले इलाके में लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।
#WATCH Telangana: Heavy rainfall in Hyderabad triggers waterlogging and flooding in different parts of the city. pic.twitter.com/Mf81A6UAum
— ANI (@ANI) October 14, 2020
जिला प्रशासन को तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने अलर्ट पर रहने का ऑर्डर दिया है।