मोटर बाइक बनाने वाली अमेरिका की कंपनी हार्ले डेविडसन ने कहा है कि वह भारत में अपने मौजूदा कारोबारी मॉडल को बंद कर रही है. बाइक कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी बावल हरियाणा में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग केन्द्र बंद करने और गुड़गाव मे अपने बिक्री कार्यालय के आकार को काफी कम करने की योजना बना रही है.

कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को जानकारी दे रही है औऱ भविष्य की गतिविधियों की ताजा सूचना उन्हें उपलब्ध करा रही है. हार्ले डेविडसन का कहना है कि कंपनी डीलर नेटवर्क अनुबंध के माध्यम से ग्राहकों की सेवा जारी रखेगी. इसके लिए कंपनी जरुरी बिजनेस मॉडल को बदल रही है और अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखने के लिए विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है.
यह भी पढ़ें- भारत के वो 8 School को दिखते है राजा-महाराजाओं के किले से भी सुन्दर
उधर उद्योग जगत की खबर की मानें तो कंपनी देश मे अपना कारोबार चलाने के लिए एक साझेदारी की तलाश कर रही है. कंपनी के इस कदम से करीब 70 कर्मचारियों की छंटनी होगी. कंपनी को उम्मीद है कि 23 सितंबर 2020 से लेकर अगले 12 महीनों के भीतर सभी गतिविधियों के पूरा कर लिया जायेगा. हार्ले डेविडसन के पोर्टफोलियो में स्ट्रीट 750, आयरन 883 जैसी कुछ अन्य मोटरसाइकिल शामिल हैं.
पिछले कुछ दिनों से कंपनी की बाइक पर बिक्री का काफी असर पड़ा है शायद यही कारण है कि कंपनी को अपना बिजनेस बंद करना पड़ रहा है. उधर जानकारों का मानना है कि अगर भारत में डिमांड को पूरा करने के लिए बाहर से बाइक को मंगवाया जाएगा तो कीमत में भी उछाल देखने को मिलेगा.