सोशल मीडिया पर हमारे आस-पास हो रही कई घटनाओं के वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस की वर्दी में जवान एक कार ड्राईवर को लाठियों से पीटता दिखाई दे रहा है. पिटाई की वजह और पुलिस के जवान की पहचान होने के बाद आप मामला कुछ हद तक अपने आप समझ जायेंगे!
दरअसल पूरा मामला बरेली का है. बताया जा रहा है कि क्रॉसिंग पर जाम लगने से विधायक की गाड़ी फंस गई थी. काफी देर तक विधायक की गाड़ी जाम में फंसने से उनके गनर ने आपा खो दिया और जाम में फंसे कार चालक की पिटाई कर दी. कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अपने क्षेत्र से भ्रमण कर शाम के वक्त फतेहगंज पूर्वी स्थित आवास पर आ रहे थे. इधर, हुलासनगरा फाटक और बहगुल नदी के पुल के बीच एक ट्रक की टक्कर कार से हो गई.
कार और ट्रक में हुई टक्कर के बाद जाम की स्थिति पैदा हो गयी थी. जिसकी वजह से विधायक जी की गाड़ी भी जाम में फंस गयी. इसके बाद विधायक का गनर गुस्से से बेकाबू हो गया और उसने लाठी से कार चालक की जमकर पिटाई आकर दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया अपर अपलोड कर दिया गया. जिसके बाद ये मामला तूल पकड लिया है.
विडियो बरेली के किसी MLA के जाम में फंसने पर उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा बिना किसी कारण इस नवयुवक को अकारण पीटने का है यह आचरण नाकाबिले-बर्दाश्त है FIR दर्ज होनी चाहिए UP Police Adg Zonebareilly SSP Office Bareilly pic.twitter.com/Plj2vduXK5
— Nigar Parveen (@NigarNawab) September 2, 2020
वहीँ वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए विधायक के गनर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरी घटना पर डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि घटना बरेली में हुई है लेकिन विधायक शाहजहांपुर के थे और उनके साथ गनर भी वहीं का था. मामले की जाँच जारी है.