बीजेपी नेता ने भरे तालाब में कुदवा दिए चार बच्चे, तीन लौटे एक की डूबने से मौत

एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां बरती जा रही है तो वहीँ कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने में कसर नही छोड़ रहे हैं. दरअसल पूरा मामला गुजरात का है. जहाँ कई सालों बाद भारी बारिश के बाद तालाब भर गये हैं. अच्छी बारिश से गाँव के लोग भी खुश है. इसलिए लोगों ने एक पूजा का आयोजन किया और इस आयोजन में स्थानीय बीजेपी विधायक भी आमंत्रित किये गये थे.

इनाम लेने के लिए तालाब में कूदा युवक बीजेपी विधायक के सामने डूबा

दरअसल मुंद्रा का जेरामसर तालाब में पानी भर जाने के बाद आयोजित पूजा में बीजेपी सरपंच धर्मेंद्र जेसर और विधायक वीरेंद्र सिंह जडेजा आमंत्रित किये गये थे और दोनों पहुंचे भी. इसके बाद विधायक की तरफ से तालाब में एक नारियल तालाब में फेंका गया और कहा गया कि जो इस नारियल को पहले निकाल कर लाएगा उसे इनाम दिया जाएगा. इसके बाद नारियल को निकलने के लिये पानी से लबालब भरे तालाब में चार युवक कूद गये.

तीन लौटे और चौथे की गयी जान, मचा हंगामा 

एक युवक तो थोड़ी दूर जाकर वापस गया. दूसरा भी थोड़ी दूर से ही वापस आ गया. दो युवक गहरे पानी में नारियल की तरफ जा रहे थे. इसी बीच एक युवक पानी अधिक होने की वजह वापस लौट आया लेकिन चौथा युवक गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा. जब तक उसे बचाने के लिए लोग जाते तब तक वो डूब चुका था. हालांकि बिना सुरक्षा व्यवस्था के आयोजित हुई इस कार्यक्रम में डूबते बच्चे को बचाया नही जा सका.

कोरोना काल में तोड़ा जा रहा है कानून 

इतना ही नही इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी जरा सा भी ख्याल नही रखा गया. यहाँ पर सैकड़ों में लोग एक दूसरे से चिपके खड़े थे. सवाल खड़ा होता है कि आखिर इस मामले को आयोजित करने की अनुमति किसने दी.वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे मिली जानकारी के मुताबिक कच्छ के मुंद्रा जिले में किसी भी तरह की सावधानी के बिना तालाब से नारियल निकालने की प्रतियोगिता में एक युवक की मौत हो गई. विजय रूपाणी जी इस मामले की जांच कराएं.’