अगर आप भी बना रहे हैं रोड ट्रिप का प्लान तो कोरोना वायरस से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

पिछले कई महीनों से कोरोना महामारी के कारण सभी अपने घरों में बन्द है और कहीं बाहर रोड पर नहीं जा पाये हैं। कई लोगों को तो बाहर घूमने वाली पिकनिक पर जाने वाली छुट्टियों का मज़ा न जाने कब से नहीं मिला। हालांकि अब धीरे धीरे सब तरफ लॉकडाउन खुल रहा है। लोग बाहर जाने के सपने देख रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण बाहर जाने से भी डर रहे हैं। लेकिन अब आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इन बातों का ध्यान रखकर आप कोरोना से डरें बिना जा सकते हैं रोड ट्रिप पर।

रोड ट्रिप
Photo – Pinterest

Also Read- 170 जगह से हुआ रिजेक्ट कहीं नहीं मिली नौकरी, परेशान होकर खुद खड़ी कर दी मल्टीनेशनल कंपनी  

रोड ट्रिप पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

ट्रिप के दौरान ऐसे स्थल पर्यटक स्थलों पर जाने से बचे जहां ज्यादा भीड़ भाड़ हो।

रोड ट्रिप
Photo – pinterest

आवश्यक सामग्री की किट साथ लेकर चलें

इस दौरान व्यक्तिगत आवश्यक सामग्री के साथ मास्क, सैनिटाइज़र, वाइप्स, डिस्पोज़ेबल दस्ताने, फ़ेस शील्ड, हेलमेट, डिस्पोज़ेबल बैग, आदि सामान किट में ज़रूर लेकर जाएं।

रोड ट्रिप
Photo – pinterest

सेनिटाइजेसन और साफ सफाई का रखें खास ध्यान

अगर आपको ट्रीप के दौरान आप कहीं बाहर रुक रहे हैं तो उस जगह की सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखें रूम लेने से पहले एक बार जरूर जाँच लें।

रोड ट्रिप
Photo – pinterest

सभी आवश्यक सावधानियांँ बरतें

कोरोना के दौरान बताई गई सभी सावधानियों का ध्यान रखें और पब्लिक प्लेस पर मास्क पहन कर जाँयें। साफ सफाई का ध्यान रखें सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी उतना ही ध्यान रखें। घूमने के दौरान के सामाजिक दूरी और आसपास का साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।