Global Innovation Index 2020- भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पहली बार TOP 50 में बनाई जगह

कोरोना महामारी के कारण औंधे मुहँ गिरी GDP की खबर के बाद भारत के लिए एक राहत देने वाली खबर आई है। इस साल भारत Global Innovation Index में चार स्थान की छलांग लगा कर 48वें स्थान पर पहुंच गया है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO), कॉर्नेल विश्वविद्यालय और INSEAD बिजनेस स्कूल द्वारा संकलित सूचकांक ने कुल 131 अर्थव्यवस्थाओं का आकलन किया जिसमें भारत टॉप 50 में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा।

Global Innovation Index
Photo – Social Media 

Also Read – Viral Video – झोपडी में मादा तेंदुए ने दिया चार बच्चों को जन्म

Global Innovation Index में ये देश हैं TOP 10

स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने Global Innovation Index का नेतृत्व किया है, दक्षिण कोरिया पहली बार इस सूची में Top 10 में शामिल हुआ है।

Global Innovation Index में अपने ग्रुप में भारत का नंबर 3

GII वर्ष-दर-वर्ष की स्थिति को दशार्ता है, इस सूची में भारत के अलावा चीन, फिलीपींस और वियतनाम ने हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जो कि एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक बेहतर बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है। बता दें पिछले साल से चार रैंक की सुधार करते हुए निम्न मध्यम आय वाले देशों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा इनोवेटिव अर्थव्यवस्था है।

बता दें भारत ने GII के सभी इंडिकेटरों में अपनी स्थिति में सुधार किया है। रिपोर्ट के अनुसार आईसीटी सर्विसेज एक्सपोर्ट्स, गवर्नमेंट ऑनलाइन सर्विसेज, साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट्स की संख्या और आरएंडडी इंटेंसिव ग्लोबल कंपनीज जैसे इंडिकेटरों में भारत शीर्ष 15 में है। हर्ष की बात यह है कि आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु जैसे संस्थानों और शीर्ष साइंटिफिक पब्लिकेशंस के दम पर भारत ने यह मुकाम हासिल किया है।