बड़ी खबर : भारत के पूर्व राष्ट्रपति कोरोना से हुए ग्रसित, ट्वीटर पर लिखी ये जानकारी

कोरोना वायरस देश में पैर पसारते जा रहे हैं. सरकार के लाख दावे के बाद भी कोरोना के मामले देश में 20 लाख से अधिक हो चुके हैं. कई बड़े नेता, मुख्यमंत्री, मंत्री कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब देश के पूर्व राष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं.

दरअसल पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीटर पर लिखा कि मैं किसी काम से अस्पताल गया था। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें. 

वहीँ पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना से ग्रसित पाए जाने के बाद लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उनके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट किया.

आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी की उम्र 84 साल है, ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं. साल 2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया था. वहीँ आपको यहाँ ये भी बता दें कि गृहमंत्री के साथ साथ, कई केन्द्रीय मंत्री कोरोना की चपेट में चुके हैं. राज्य सरकारों के भी कई मंत्री कोरोना से ग्रसित हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी कोरोना से ग्रसित थे. लंबे वक्त तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दी गयी थी.

आपको बता दें कि भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है. अब तक कुल 15,35,744 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1007 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 44,386 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है.