समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व MLC मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव 92 वर्ष के थे और समजावादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी थी. वह साल 1949 मे पहली बार सरपंच बने थे और जीवन भर राजनीति में सक्रिय रहे. पिछले काफी समय से उनकी तबितय खराब चल रही थी. उनके निधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
MLC मुलायम सिंह यादव का निधन
समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता औऱ पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उनके निधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश य़ादव ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. मुलाय़म सिंह यादव पहली बार 1949 मे सरपंच बने और लगातार 5 बार इस पद पर वह चुने गए. इसके अलावा वह 1973 से 1988 तक भाग्य नगर से ब्लॉक प्रमुख भी रहे.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या पर संबित पात्रा का जोरदार हमला, पूछा क्या यही लोकतंत्र है ममता जी?
1990 में वह पहली बार विधान परिषद् के लिए चुने गए और 20 सालों तक विधानमंडल के सदस्य रहे. मुलायम सिंह यादव औरेया जिले के कस्बा ककोर के पास स्थित कढोरे के पुरवा गांव के रहने वाले थे. उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में ही किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.