यूएई मे चल रहे IPL के बीच क्रिकेट जगत से दुख भरी खबर आई है. महान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर और आईपीएल कमेंटेटर डीन जोन्स का गुरुवार को निधन हो गया. वह इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेन्ट्री टीम से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई है. वह 59 वर्ष के थे. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने उनके मौत की पुष्टि की है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज डीन जोन्स का मुंबई में निधन हो गया है. डीन जोन्स ने 1984 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. जोन्स ने अपने कैरियर में कुल 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. डीन जोन्स यूएई में चल रहे आईपीएल की कमेंट्री के लिए मुंबई में थे. अचानक उनके निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है.
स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में शामिल
डीन जोन्स पेशेवर क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद एक सफल कमेंटेटर के रुप में पहचाने जाते थे. जोन्स आईपीएल कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान औऱ स्कॉट स्टायरिस के साथ मुंबई से आईपीएल की कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3631 रन बनाए, जिसमें से 11 शतक औऱ 14 अर्थशतक शामिल. उन्होंने 164 वऩडे इंटरनेशनल मैचों में 6068 रन बनाए हैं.
We are extremely shocked and sad to learn of the untimely demise of Mr. Dean Jones. His energy and enthusiasm for the game will be truly missed. Our thoughts with his family, friends and his followers in this hour of grief. pic.twitter.com/gAAagImKeC
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ”बेहद दुख के शात हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्होनें कहा हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं. जरुरी इंतजाम के लिए हम ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के संपर्क में हैं.”
Also Read- IPL 2020: KKR vs MI, Mumbai Indians win by 49 runs, secures first on the points table