कृषि लागत व मूल्य आयोग यानि की CACP ने केन्द्र सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त किसानों को 5000 रुपए देने की सिफारिश की है. इतना ही नही आयोग ने अपने सिफारिश में कहा है कि यह राशि दो बार में किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जा सकती है. इसके तहत 2500 रुपए खरीफ और 2500 रुपए रबी की फसल के सीजन में दिए जा सकते हैं.

फर्टिलाइजर पर सब्सिडी बंद हो सकती है
कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर केन्द्र सरकार को सलाह देने वाले आयोग की सिफारिश मानी गई तो किसानों को पीएम सम्मान निधि के सलाना 6000 रुपए के अलावा 5000 रुपए की फर्टिलाइजर सब्सिडी भी सीधे बैंक अकाउंट में मिलने लगेगी. वहीं अगर फर्टिलाइजर सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी तो केन्द्र सरकार द्वारा अभी कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म की जा सकती है.
बता दें कि फर्टिलाइजर कंपनियों को सरकार से मिलने वाले सब्सिडी के कारण ही किसानों को इस समय बाजार में यूरिया और फर्टिलाइजर सस्ते दाम पर मिल रहा है. सरकार अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 3 बार में 2000-2000 रुपए किसानों को देती है. अभी तक 9 करोड़ किसान इस योजना में रजिस्टर्ड हैं. अगर कृषि लागत व मूल्य आयोग की सिफारिश सरकार मान लेती है तो फर्टिलाइजर सब्सिडी के साथ हर साल किसानों को 11000 रुपए देगी.