मशहूर मिर्ज़ापुर सीरिज़ में कालीन भाई का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा- “मेरे गाँव वाले घर में आज भी टीवी नहीं है। बापू जी ने मेरी एक भी फ़िल्म नहीं देखी है।” उन्होंने अपने एक इंटरवियु के दौरान बताया कि उनके पिताजी की फ़िल्मों में रुचि नहीं है। इसी कारण पिताजी ने पंकज त्रिपाठी की फ़िल्में नहीं देखी।

कम कम्युनिकेशन लेकिन कभी रोका नहीं
पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता के साथ अपने सम्बंधों पर चर्चा करते हुए ये ज़ाहिर किया की पिता जी के साथ उनका कम्युनिकेशन कम है। उन्होंने बताया- “बापू जी ने कभी इस बारे में मुझसे नहीं पूछा की मेरी लाइफ़ में क्या चल रहा है और क्यूँ। लेकिन उन्होंने कभी मुझे कुछ भी करने से रोका नहीं। मेने जब बताया कि में दिल्ली ड्रामा सीखने जा रहा हूँ तो सिर्फ़ इतना पूछा कि, क्या तुम्हारी नौकरी लग जाएगी? मेने कहा, हाँ!”
इसके साथ वो कहते हैं की मिर्ज़ापुर सीरीज़ के बारे में वे कुछ नहीं जानते। नाहीं उन्होंने कभी थीएटर में मेरी कोई भी फ़िल्म देखी है।

मिर्ज़ापुर 2
मिर्ज़ापुर सीरीज़ काफ़ी लोकप्रिय है। इसी के साथ अच्छी ख़बर यह है की “मिर्ज़ापुर 2” जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। लोगों का उत्साह अभी से ही देखा जा सकता है।