तमिलनाडू के कड्डालोर जिले की एक पटाखा फैक्ट्री मे हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है. खबर के अनुसार हादसे में तीन लोग जख्मी भी हुए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया है कि मरने वालों में 5 महिलाएं हैं. इस धमाके की वजह से इमारत पूरी तरह से ढह गई. घटना कटुमन्नारकोली के कुरुगुडी गांव की बताई जा रही है.

पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जिस जगह धमाका हुआ है वह राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद एक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर की दूरी तक सुनी गई.

पुलिस के अनुसार अभी तक 7 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत औऱ बचाव का कार्य जारी है. इस बीच कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
Also Read- Sharp rise in new MGNREGA cards since April, record surge in 7 years.
कड्डालोर पुलिस अधिक्षक श्री अभिनव ने टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि – ‘’फैक्टरी के पास लाइसेंस है. सभी काम करने वाले लोग यहीं के हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वे केवल अनुमति प्राप्त विस्फोटक ही उपयोग कर रहे थे या अन्य तरह के बम भी बनाते थे.’’
यह भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार Railway को चलानी पड़ी अकेले सवारी के लिए 535 Km ट्रेन, जानिए क्या है पूरा मामला