दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने इस साल पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए है। स्टूडेंट्स इस शेड्यूल को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

एडमिशन प्रोसेस!
आपको बता दें कि मेरिट और एंट्रेस एग्जाम बेस्ड कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रोसेस 18 नवंबर से शुरू होगी। जबकि इससे पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन प्रोसेस 2 नवंबर से शुरू होने वाली थी।
Also read: माइक्रोसॉफ्ट ने रोका बड़ा साइबर हमला, 100 से ज्यादा हाई प्रोफाइल लोग थे निशाने पर
क्लासेस होंगी शुरू!
खबर है कि रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, डीयू इस एकेडमिक ईयर (2020-2021) के लिए 1 दिसंबर से पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस शुरू करेगा। डीयू ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी अपलोड किए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुल 3 लिस्ट जारी होनी हैं। एडमिशन प्रोसेस पूरी होने के साथ ही सेशन पहली दो लिस्ट के आधार पर ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।
Also read: अब 1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम जो सीधा आपके जीवन को करेंगे प्रभावित।
मेरिट लिस्ट जारी होने पर ले सकेंगे एडमिशन!
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन पाने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। यह लिस्ट 25 नवंबर से 27 नवंबर तक जारी हो जाएगी। लिस्ट जारी होने के बाद 30 नवंबर तक एडमिशन फीस भरी जाएगी। साथ ही कैंडिडेट्स 4 दिसंबर तक तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत भी एडमिशन ले सकेंगे। 2 दिसंबर को यूनिवर्सिटी अपनी तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगी।