मास्टर – ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बनी डॉक्युमेंट्री ट्विटर पर करने लगी ट्रेंड, दिग्गजों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

पिछले दिनों एक खबर सामने आई थी जिसमें ये बताया गया था कि मास्टर – ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की ऑनलाइन क्लासेज देते नजर आएंगे जिसके लिए मास्टर – ब्लास्टर ने Unacadmey से करार भी कर लिया हैं, वहीं ये classes यूथ के लिए बिल्कुल मुफ्त होंगी कोई भी इसे Access कर सकेगा वो भी बिल्कुल फ्री, वहीं अब Unacadmey ने मास्टर – ब्लास्टर की एक documentary या ये कह लीजिए एक शॉर्ट विडियो शेयर की हैं जिसे भारतीय क्रिकेटर्स ने खूब सराहा है।

Unacadmey ने जारी की शॉर्ट विडियो

Unacadmey के ट्विटर अकाउंट में शेयर की गई इस विडियो को यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है जहां रहा है और देखते ही देखते ये ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी हैं, इस विडियो में ज्यादातर सचिन के वो शॉट लगाएं गए जिसमें वो आउट हो गए थे और फिर कुछ ऐसे Shot हैं जिनमें वो बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, ये विडियो यहीं संदेश दे रहा है कि आप अगर किसी चीज से प्यार करते हैं तो इसका पीछा करना कभी न भूलें अपने जुनून का पीछा जरूर करें, ये शॉर्ट विडियो तब आई है जब सचिन Unacadmey में युवाओं को क्रिकेट की बेसिक सिखाते नजर आएंगे।

भारतीय क्रिकेटरों ने भी retweet करी विडियो

वहीं टीम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज से लेकर भारतीय Commentator हर्षा भोगले ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस ट्वीट को retweet किया  और इस विडियो की भी तारीफ की है आप खुद ही देख लीजिए।