कोरोना वैक्सीन की प्रोग्रेस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आइ है। भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को तीसरे फेज़ के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है।

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमितों की संख्या लगभग 77 लाख 61 हजार 274 पहुँच गई है। जिसमें से 69 लाख 47 हजार 844 लोग ठीक हो चुके हैं।अभी भी 6 लाख 94 हजार 783 एक्टिव केसिस हैं। इसमें यह खबर काफ़ी राहतमई है।

भारत में टेस्टिंग का आंकड़ा भी लगभग 10 करोड़ 1 लाख 13 हजार 85 पर पहुँच गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक गुरुवार को 14 लाख 42 हजार 722 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए थे। यह अनुमान लगाया जा रहा है की फेस्टिवल सीज़न और सर्दियों के मौसम में कोरोना का कहर बढ़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सूत्रों से पता चला है की, कोरोना गाइडलाइंस को लेकर लोगों को अवेयर करने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।
Also read: कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में मोदी सरकार का नया कदम, बनाया 51 हजार करोड़ का अलग फंड!