भारत – इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन चल रहा है जहां भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 365 रन बनाने में कामयाब रही और इसी के साथ 157 रनों की बढ़त बनाने में भी कामयाब रही, फिलहाल इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है और 41 रनों में अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिए हैं, ये मैच पूरी तरह से भारतीय टीम की झोली में आता दिख रहा है लेकिन वॉशिंग्टन सुंदर शानदार बल्लेबाजी के कारण भी निराश नजर आए अखिर क्या है कारण आइए बताते हैं।
इस कारण निराश नजर आए वाशिंगटन सुंदर
ऋषभ पंत का विकेट गिर जाने तक भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में आ चुकी थी लेकिन मैच में अच्छी पकड़ बनाने के लिए भारत को एक बड़ी बढ़त बनानी थी और ये काम अक्षर और सुंदर की जोड़ी ने बखूबी किया, उन दोनों ने मिलकर आंठवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की जिसके बाद अक्षर भी आउट हो गए वहीं सुंदर ने इशांत और सिराज के साथ मिलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े लेकिन आखिर में सिराज का विकेट गिर जाने से सुंदर खासा निराश दिखे क्योंकि वो 96 रन के निजी स्कोर पर थे और सिराज को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया और वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए इस कारण सुंदर निराश नजर आए और अकेले ही पवेलियन की ओर दौड़ने लगे देखे वीडियो।
You can see the pain on #WashingtonSundar face!😔
Not century bt not less than Century!#INDvsENG pic.twitter.com/6Eiu15pkNV
— ▪️ (@flickofkohli) March 6, 2021
दिग्गजों ने बंधाया ढांढस
दिग्गजों ने सुंदर की इस पारी की तारीफ की, खुद ही देख लीजिए आखिर कैसे दिग्गज सुंदर की तारीफ करते नजर आए।
Feel really bad for @Sundarwashi5 But he must feel really proud the way he batted and contributed to the Team when required. I am sure he will definitely get more opportunities to score 💯s #INDvENG pic.twitter.com/HKYroRNwlI
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 6, 2021
Feel sad for this young man @Sundarwashi5 deserved 100 #INDvsENG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 6, 2021
Missed out on a well deserved century but did not miss out in demonstrating his class @Sundarwashi5 .
Meanwhile Sundar to the last two Indian batsmen.#INDvsENG pic.twitter.com/BwUVJgRwpl
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 6, 2021