वीडियो : अधिकारी की चप्पल से पिटाई करने के बाद पति संग फरार हुई बीजेपी पार्षद, पुलिस कर रही है तलाश

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सत्ता की हनक इस कदर सवार हो चुकी है कि वे ना अधिकारी को पहचानते हैं और ना ही अपनी मर्यादा. जी हाँ ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा से सामने आया है जहाँ पर एक बीजेपी की नेता ने पहले चप्पल से अधिकारी की पिटाई करने की कोशिश की और बाद में घटना का वीडियो सामने आने के बाद से अपने पति के साथ फरार हो गयी है.

दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा  में नगर निगम की बैठक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया अपर वायरल हो रहा है. वीडियो में हम देख सकते है कि बैठक के दौरान बीजेपी की महिला पार्षद दीपिका रानी द्वारा नगर आयुक्त पर हमलावर हो गईं. उन्होंने नगर आयुक्त को चप्पल से पीटने की कोशिश की और जब बीच बचाव के लिए आयुक्त के पीए आये तो नेता जी का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने आयुक्त के पीए को चप्पलों से पीट दिया.

अधिकारी को सरेआम पीटने वाली बीजेपी पार्षद फरार 

वहीँ इस घटना के सामने के बाद इस मामले में अब थाना कोतवाली में पार्षद और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस बा बीजेपी नेता और पार्षद दीपिका रानी और उनके पति की तलाश कर ही है लेकिन दोनों ही फरार है और अपना फ़ोन बंद कर लिया है. हालाँकि घटना के बाद में भाजपा पार्षद दीपिका रानी सिंह ने कहा, “नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं, उन्होंने मेरा हाथ झटका और कहा – चल बैठ! मुझे गुस्सा आ गया.”

अब सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि मामले में बीजेपी पार्षद दीपिका रानी व पति पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 332, 353, 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी अधिकारी सदन कार्यवाही राजकुमार मित्तल ने ये एफआईआर दर्ज कराई है.

देखिये वीडियो 

पहली भी बीजेपी सांसद चला चुके हैं जूता 

तो ये है बीजेपी के नेताओं की हनक, जिसमें वे बैठक में अधिकारीयों पर जूता चप्पल चलाने से बाज नही आते है. सरेआम अधिकारियों की चप्पल और जूते से पिटाई कर देते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले संत कबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने बीजेपी के ही विधायक की ताबड़तोड़ जूतों से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद बीजेपी को सफाई देने के लिए शब्द तक कम पड़ गये थे. अब एक महिला बीजेपी नेता ने एक अधिकारी की बैठक में सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी है तो आप बीजेपी के नेताओं पर सत्ता के हनक का अंदाजा लगा सकते हैं.

चप्पल-जूते से पीटना क्या बीजेपी के नेताओं का है फैशन ?

एक तरफ बीजेपी के नेता अपने संस्कारों को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं तो वहीँ दूसरी तरफ उनके ही नेता सरेआम अधिकारियों की चप्पल से पिटाई करते हैं. चप्पल और जूते से पिटाई करना शायद बीजेपी के नेताओं ने फैशन बना लिया है. हालाँकि अब पिटाई करने वाली बीजेपी पार्षद की पुलिस तलाश कर रही है. देखने वाली बात होगी कि जब अपराधी विकास दूबे को पकड़ने में यूपी पुलिस नाकाम रही थी तो क्या अब अधिकारी को चप्पल से पीटने वाली महिला पार्षद तक पुलिस पहुँच पाती है या नही! इस मामले को लेकर यूपी पुलिस बीजेपी की महिला पार्षद पर क्या कार्रवाई करती है? इस पर हमारी नजर बनी हुई है.