राज्यसभा के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने TMC को छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है, एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हुए बता दें कि इससे पहले वो मनमोहन सिंह की सरकार 2011 से 2012 तक केन्द्रीय रेल मंत्री रहे. वह 2 बार लोकसभा और 3 बार राज्सभा सदस्य रहे हैं. 2009 में पहली बार बैरकपुर से सांसद बनें।
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
12 फरवरी को राज्यसभा से इस्तीफा दे बीजेपी में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी ने ममता बनर्जी पर हमलावर हो गए ममता को आड़े हाथों लेते हुए उन्होने कहा कि बंगाल की जनता ने TMC को नकार दिया है, जनता तरक्की चाहती i है ना कि हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं, राजनीति एक गंभीर चीज है ना कि कोई खेला, बंगाल की जनता के साथ खेलते – खेलते ममता बनर्जी आदर्श भूल गई है। दिनेश त्रिवेदी ने कहा- आज वो स्वर्ण पल है जिसका मुझे इंतजार था. आज हम सार्वजनिक जीवन में इसलिए हैं क्योंकि जनता सर्वोपरि होती है. एक राजनीतिक पार्टी ऐसी होती है जिसमें परिवार सर्वोपरी होता है।
बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है। बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती। राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है। खेलते-खेलते वो(ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं: दिनेश त्रिवेदी, बीजेपी pic.twitter.com/qlMxhXq3w0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2021
जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का किया स्वागत
बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जब इनकी बात करता था तो हमेशा कहता था ये एक अच्छे आदमी है जो कि गलत पार्टी में है जिसे वो खुद भी महसूस करते हैं। अब वो बिल्कुल सही पार्टी में है जहां मोदी के नेतृत्व में पार्टी उनका सही उपयोग कर सकेगी।
जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा https://t.co/kkDU6cPmdY pic.twitter.com/BdFtMcd5qS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2021