‘Dil Bechara’ बना भारतीय स‍िनेमा का सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्रेलर

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज़ होने के चंद घंटों के भीतर ही इस ट्रेलर ने ना सिर्फ कई रिकॉर्ड तोड़े बल्कि कई नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना भी दिए हैं. ट्रेलर को ऑनलाइन माध्यम यूट्यूब के जरिये 6 जुलाई दोपहर 4 बजे के करीब रिलीज किया गया. रिलीज होने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर को 3.7 मिलियन लाइक्स मिले, वहीं ये आकड़ा 24 घंटे के अंदर बढ़कर 4.5 मिलियन लाइक्स तक पहुँच गया, जो कि हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर एंडगेम के ट्रेलर से भी ज्यादा है।

‘दिल बेचारा’ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना सांघी देखने को मिलेंगी. साथ ही साथ संजना सांघी और सुशांत सिंह राजपूत की यह जोड़ी दर्शको को पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. आप को बता दें कि ये फिल्म अमेरिकन फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है।

सुशांत के फैंस चाहते थे इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए जिससे वे सुशांत को ट्रिब्यूट दे सकें, लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए मेकर्स ने इसे OTT प्लैटफ़ार्म पर रिलीज करना ही सही समझा. फिल्म Disney+Hotstar पर 24 जुलाई, 2020 को रिलीज की जाएगी और दिलचस्प ये है कि उनके फैंस इस फिल्म को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते हैं। सुशांत कि फैन फॉलोइंग और ट्रेलर के रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म आगे और भी कई ऐसे रिकॉर्ड बना सकती है जो सभी को चकित कर दे.