Mahendra Singh Dhoni ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन IPL 2020 से पहले वो उसी जोश में दिख रहे हैं जैसे इंडिया की नीली जर्सी में दिखा करते थे, अपनी टीम CSK के लिए Dhoni जमकर पसीना बहा रहे हैं ताकि इस बार IPL फाइनल में कप CSK के हाथ ही आए.
All you've got to do is watch this little video till the end and keep looping it. 🦁💛 #WhistlePodu #YelloveGame @msdhoni @mvj888 @russcsk pic.twitter.com/Yz5f1DQbOV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 10, 2020
CSK ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें Dhoni प्रैक्टिस मैच में ग्राउंड के बाहर शानदार सिक्स लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में CSK के सलामी बल्लेबाज Murli Vijay जो लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, इस शॉट की खुलकर तारीफ करते दिख रहे हैं। Murli Vijay वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि Dhoni गिफ्टेड खिलाड़ी है, उनकी टाइमिंग जबरदस्त है, गेंदबाज उनके सामने नहीं टिक सकते।
Also Read – India ने मिलाया Japan से हाथ, China को सबक सिखाने की तैयारी
बता दें कुछ दिनों पहले ही उपकप्तान सुरेश रैना और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नमेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दो बड़े नामों की गैर-मौजूदगी में कप्तान धोनी की भूमिका काफी बढ़ जाती है। धोनी का लंबा शानदार सिक्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पूरी फॉर्म में है, CSK का पहला मैच 19 सितंबर को MI से है।