सीएए विरोधियों का अखाड़ा रहे ‘शाहीन बाग’ के एक मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है.

सीएए के मुद्दे को लेकर लंबे समय तक शाहीन बाग को राजनीति का अखाड़ा बनाने वालों को बड़ा झटका लगा है. शाहीन बाग के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली ने भाजपा का दामन थाम लिया है. शहजाद अली ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्य़क्ष आदेश गुप्ता के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर शहजाद अली ने कहा कि वह अपने परिवार के लोगों की भाजपा को दुश्मन मानने की सोच को बदलना चाहते हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएए कानून को लेकर शाहीन बाग मे सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए थे. अब इसी शाहीन बाग से तालुक रखने वाले शहजाद अली ने भाजपा मे एंट्री कर विरोधियों को जबरदस्त तमाचा जड़ा है.

शाहीन बाग के शहजाद अली ने भाजपा ज्वाइन कर ली है

केन्द्र सरकार द्वारा सीएए कानून बिल पास करने के बाद पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हुए थे. दिल्ली के शाहीन बाग मे भी भाजपा द्वारा पारित सीएए कानून के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे. लेकिन अब उसी शाहीन बाग के एक सामाजिक कार्यकर्ता औऱ युवा मुस्लिम चेहरे ने भाजपा में एंट्री लेकर विरोधियों के मुंह पर जोरदार चांटा जड़ दिया है.

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भाजपा मे शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी कराई. इस मौके पर भाजपा नेता श्याम जाजू भी मौजूद थे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

क्यों शाहीन बाग में मचा था हंगामा

दिसंबर 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र की सरकार ने संसद से सीएए या नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कराकर यह कानून लागू किया था. जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक भेदभाव और प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आने वाले गैर-मुस्लिम समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

इसके अंतर्गत इन तीन देशों से जो भी हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और क्रिश्चियन धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आकर शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं. उन्हें भारत की नागरिकता दी जायेगी. इस कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने देशभर में धरना प्रदर्शन किया था जिसमें से दिल्ली का शाहीन बाग भी था. यहां पर कई महीनों तक प्रदर्शन हुआ था जिसके कारण यह दुनिया में चर्चा में रहा था.

शाहीन बाग में सीएए के विरोध मे प्रदर्शन करते मुस्लिम

इस कानून का केवल मुस्लिम ही नही बल्कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया था. अब शाहीन बाग के ही शहजाद अली के भाजपा ज्वाइन कर लेने के बाद विरोधियों को बड़ा झटका लगा है.