दिल्ली पुलिस द्वारा किया ये ट्वीट हो रहा है खूब वायरल, जानिए क्या है कारण

Memes आज कल इतने मशहूर होने लगे हैं कि इनकी अपनी एक दुनिया बन गई है, सोशल मीडिया पर यूथ तो यूथ नेता, राजनेता, सरकारी अधिकारी, सरकारी विभाग हर कोई इसका इस्तेमाल करने लगा है, इसका सबसे बड़ा कारण ये भी है कि अगर लोगों को अपनी ओर या अपनी बातों का पता लगवाना है उसके बारे में कोई जानकारी देनी है तो Memes सबसे आसान तरीका है कि कोई भी आपकी बात सुनने को तैयार हो जाता है, क्योंकि उसमें एक Humour होता है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है यही कारण है कि पुलिस भी अपने कामों का ब्योरा देने के लिए मीडिया की खबरों में आकर्षक तरीके से छा जाने के लिए ये पैतरे आजमां रही है। 

दिल्ली पुलिस का ट्वीट हो रहा है वायरल 

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक ट्वीट किया जो कि अब खूब वायरल हो रहा है ट्वीट में उन्होने लिखा है – ये हम हैं, ये हुक्के हैं और ये पार्टी नहीं हो रही है, आगे उन्होने इसके बारे में बताया कि दिल्ली के राजौरी गार्डन एरिया से 24 हुक्का बार में छापे मारे और उन्हे सीज कर दिया गया, आगे उन्होने अपने अंदाज में लिखा कि कुछ पार्टियां हानिकारक होती है। 

 

COVID नियमों की उड़ रही थी धज्जियां 

 मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक शनिवार को गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर प्रकाश कश्यप ने हवलदार सुरेश के साथ राजौरी गार्डन के एक रेस्तरां कम बार पर छापा मारा। जहां पुलिस ने पाया कि रेस्तरां में कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। रेस्तरां में न तो स्क्रीनिंग मशीन और न ही सैनिटाइजर ही है। साथ ही वहां ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है।