आईपीएल सीजन 13 के क्वालीफायर 2 मुकाबले मे दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रन से धूल चटाकर फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली । ऐसा करते ही 13 सीजन मे पहली बार दिल्ली आईपीएल के फाइनल मे पहुंची है । जहां उनका मुकाबला चार बार की चैंपियन मुबंई इंडियंस से होगा । ऐसे मे तो यही लगता है कि दिल्ली के लिए ये मुकाबला काफी चैंलेजिंग होने वाला है ।
खड़ा किया ये विशालकाय स्कोर
एक्सपर्ट्स और आंकड़ो की माने तो 160 रन से ज्यादा का स्कोर इस पीच मे काफी बताया जा रहा था ऐसे मे दिल्ली का बीस ओवर मे हैदराबाद को 190 का टारगेट काफी विशालकाय भी लग रहा था । जिसमे शिखर धवन ने 50 गेंदो मे 78 रन की अहम पारी खेली वही मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदो मे 38 और सिमरन हैटमायर ने 22 गेंदो मे 42 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली । जिनकी बदौलत दिल्ली 20 ओवरो मे 189 रन बनाने मे कामयाब रही । पहली इंनिग के आखिरी ओवर मे नटराजन ने 6 सटीक योर्कर गेंदे फेकी जिसके कारण आखिरी ओवर मे दिल्ली एक भी बांउड्री लगाने मे कामयाब नही रही ।
इस कारण हैदराबाद नही बना पाई फाइनल मे जगह
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने इनिंग की पहली गेंद में ही टीम की रीड की हड्डी कहे जाने वाले डेविड वार्नर का विकेट खो दिया। रबाडा की सटीक यॉर्कर डेविड वार्नर झेल नहीं पाए और पहली गेंद में डक पर आउट हो गए। हैदराबाद की टीम मे केवल केन विलियमसन ही अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने ने अर्धशतक लगाया। उनके रहते एक बार ऐसा लग भी रहा था कि शायद हैदराबाद इस टारगेट को हासिल करने मे कामयाब हो जाए लेकिन जब रबाडा ने उन्हे आउट किया तो हैदराबाद की वो मनसा समाप्त हो गई। और 20 ओवर मे हैदराबाद 172 रन ही बनाने मे सकी ।
वो करिश्माई ओवर जिसकी बदौलत दिल्ली पहुंची फाइनल मे
19वे ओवर मे गेंदबाजी करने आए कगिसो रबाडा ने एक ही ओवर मे तीन विकेट झटक कर इस मुकाबले को एकतरफा कर दिया । इस ओवर मे सबसे पहले उन्होने विलयिम्सन के बाद सबसे खतरनाक दिख रहे अब्दुल समद को आउट किया जिसके तुरंत बाद उन्होने अगली गेंद मे राशीद खान का विकेट लिया । फिर उन्होने एक वाइड डालकर गोस्वामी का विकेट झटका । बीच मे एक वाइड डालने के कारण वो हैट्रिक लेने मे नदारद जरुर रहे लेकिन उनके इस ओवर ने दिल्ली के लिए फाईनल के दरवाजे जरुर खोल दिए ।

ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल करने वाले मार्कस स्टोईनिस ने इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे टीम के लिए ओपनिंग करने वाले मार्कस ने पहले बल्ले से 27 गेंदो मे 38 रन बनाए तो वही गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। और मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम कर लिया।