दिल्ली और मिज़ोरम में कोरोना का यू-टर्न, बाकी राज्यों में गिर रहा है स्तर, जनिए पूरी खबर!

राजधानी दिल्‍ली और केरल ही ऐसे राज्य हैं जिनमें पिछले दो हफ्तों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इन दो हफ्तों यानी 18 अक्‍टूबर से 1 नवंबर तक केरल में सबसे ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि बता दें कि वहां, पहले के 14 दिनों के मुकाबले इस बार केस कम हुए हैं। दिल्‍ली और मिजोरम में तो इस दौरान केसेस काफ़ी बढ़े थे। आंकड़ो की माने तो, 4 अक्‍टूबर से 18 अक्‍टूबर के बीच राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 9,11,758 केस आए थे। यह आंकड़ा बाद के दो हफ्तों में घटकर 6,35,963तक पहुँच गया था।

Also read: काबुल यूनिवर्सिटी में हुई गोलिबारी, 20 छात्रों की हुई मौत जबकि 40 हुए जख़्मी

दिल्‍ली और मिजोरम में उल्टी दिशा पर है कोरोना!

एक तरफ जहाँ देश के बाकी सभी राज्‍यों में कोरोना के मामले घट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्‍ली और मिजोरम में बढ़ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों के भीतर, दिल्‍ली में 59,199 नए मामले दर्ज हुए हैं। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर यह आंकड़ा देश में तीसर नंबर पर है। पिछले दो हफ्तों में 45% केस बढ़ गए हैं। हालांकि मिजोरम की स्थिति उतनी खराब नहीं है। वहां पिछले चार हफ्तों में दो हफ्तों पर केसेज का अंतर केवल 370 है।

Corona
Credit Inventiva

दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट है करिबन 11%!

दिल्‍ली में सोमवार को क़रीब 4,001 नए मामले दर्ज किए गए थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केसेज काफ़ी तेजी से बढ़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्‍ली में 36,665 टेस्‍ट किए गए थे। इसका मतलब वहां का पॉजिटिविटी रेट 10.91 प्रतिशत है। इससे पहले लगातार पांच दिन तक दिल्‍ली में 5,000 से ज्‍यादा केस आए। लेकिन यह सिलसिला रविवार को थम गया था। राजधानी में अबतक 6,604 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि वहां अब भी 33 हजार से ज्‍यादा सक्रिय मामले हैं।

पिछले दो हफ्तों में केरल से सबसे ज्‍यादा केस

महाराष्‍ट्र के अलावा केरल दूसरा ऐसा राज्‍य रहा जहां महामारी शुरू होने के बाद किन्‍हीं दो हफ्तों में सबसे ज्‍यादा केस आए। राज्‍य में पिछले दो हफ्तों के भीतर 93,249 नए मामले सामने आए हैं जो कि महाराष्‍ट्र में मिले 82,410 केसेज से भी ज्‍यादा हैं। हालांकि केरल में इससे पहले वाले दो हफ्तों में 1,11,953 नए मामले दर्ज हुए थे यानी पिछले दो हफ्ते में केस 17% कम हो गए। महाराष्‍ट्र में यह गिरावट और ज्‍यादा रही। वहां पिछले दो हफ्तों में 44 फीसदी कम (1,47,712) केस दर्ज हुए।

इस बार आए पिछले सोमवार से ज्‍यादा केसेस!

देशभर में सोमवार को 37,374 नए मामले दर्ज किए जबकि पिछले सोमवार (26 अक्‍टूबर) को 36,604 नए मामले ही आए थे। यह आंकड़ा बताता है कि पिछले छह सोमवारों में नए मामले कम होते गए थे। बता दें कि कोविड-19 कर्व पिछले सात हफ्तों से लगातार गिरने के बाद अब फ्लैट होने लगा है। इस सोमवार मामले बढ़े जरूर हैं लेकिन देशभर में रविवार को हुए टेस्‍ट्स पिछले पांच हफ्तों में सबसे कम रहे।

Also read: प्रदूषण के ख़िलाफ़ दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब नए इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं लगेंगी नई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स!