सरकार लाख दावा करे, पुलिस कितना भी भरोसा दे लेकिन दिल्ली में बलात्कार की घटनाएँ रुकने का नाम नही ले रही हैं. कुछ दिन पहले ही कोविड अस्पताल में महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी वहीँ अब लॉकडाउन में एक नाबालिग के साथ बलात्कार हुआ है. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं.
दरअसल पूरी घटना दिल्ली के दयालपुर की है. जहाँ एक बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है. दरअसल पीड़ित लड़की ने बताया कि एक दिन गलत नंबर पर कॉल लग गयी थी. उसके बाद उस नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे. कुछ दिन तक बात होती रही और दोनों में दोस्ती हो गयी. इसी बीच लड़के ने लड़की को यमुना बिहार पैदल पथ पर मिलने के लिए बुलाया. लड़की आई तो तो बारिश शुरू हो गयी. लड़ने ने लड़की से कहा कि यहीं पास में मेरा घर वहीँ चलते हैं. लड़की आरोपी लड़के के साथ चली गयी.
कोल्डड्रिंक में मिलाई बेहोशी की दवा
लड़की ने बताया कि लड़ने ने पीने के कोल्डड्रिंक दी जिसमें बेहोशी की दवाई मिली हुई थी. लड़की के बेहोश हो जाने पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. जब लड़की होश में आई तो उसे किसी से कुछ ना कहने की धमकी दी गयी. हालाँकि लड़की ने किसी से कुछ नही कहा लेकिन बदले हुए व्यवहार को देखकर लड़की की मौसी ने बातचीत की तो लड़की ने सबकुछ बता दिया. इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गयी है.यहाँ आपको ये भी बता दें कि लड़की में माता और पिता दोनों की मौत हो चुकी है. लड़की अपने मौसी के साथ रहती है.
वहीँ एक और रेप की घटना दिल्ली के ही पश्चिम विहार से सामने आई है. जहाँ पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की गयी. बच्चा का यौन शोषण किया गया इसके बाद बच्ची के शरीर में धारदार हथियार से हमला किया गया. शरीर पर कई घाव लगे हैं. बच्ची लावारिश अवस्था में मिली थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भारती करवाया गया था, जहाँ अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
एक और नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत
इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पीड़ित लड़की से मुलाक़ात करने पहुंचे. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्ची की हालत गंभीर है. वह फिलहाल बेहोशी की हालत में है. उन्होंने कहा कि बच्ची की सर्जरी की गई है, डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं उसे बचाने की. इम मामले को लेकर सीएम ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द दोषी पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने बच्ची के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया है.