ऐसा माना जाता Health से ज्यादा बड़ा धन कोई नहीं है, अगर इंसान का Health ठीक हो तो ऐसा माना जाता है कि वह दुनिया का सबसे खुशकिस्मत व्यक्ति है और खुदा ना खास्ता अगर आपकी तबीयत कभी बिगड़ भी जाती है तो उसे ठीक करने के लिए दवाइयां मौजूद हैं, लेकिन फर्ज कीजिए कि जो दवाई आप इस मंशा से खा रहे हैं कि उससे आपका स्वास्थ्य लाभ होगा अगर वही आपके लिए खतरनाक जहर साबित हो तो क्या होगा।

जी हां The National Opinion आज आपको ऐसी दवाइयों के बारे में बताने जा रहा है जो Health के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसी लिहाज से इन्हें दुनिया के कई देशों में बैन किया हुआ है लेकिन भारत में यह खुलेआम धड़ल्ले से बिक रही हैं।
Also Read – Ram Mandir निर्माण कार्य होगा आज से शुरू, Ayodhya पहुँची मशीनें
Disprin
भारत में अगर किसी व्यक्ति को सर में दर्द होता है तो वह डॉक्टर के पास नहीं जाता, वह डिस्प्रिन लेकर काम चला लेता है लेकिन क्या आपको पता है यह दवाई इतनी खतरनाक है, इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Disprin अमेरिका सहित कई बड़े देशों में बैन है, लेकिन भारत में खुलेआम इस दवाई की बिक्री होती है।

D Cold
इस दवाई का प्रयोग सर्दी जुखाम, बुखार में भारत के घरों में आम है, लेकिन आपको यह जान कर बड़ा ही ताज्जुब होगा कि यह दवाई हमारे शरीर में जाकर एक प्रकार का एसिड बनाती है जो सीधा हमारी किडनी पर अटैक करता है, बता दें ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका जैसे विकसित देशों में यह दावा बैन है, लेकिन भारत में इसे खुलेआम बेचा जा रहा है।

Vicks
भारत में सर्दी जुकाम होने पर छोटे बच्चों को और बड़े लोग भी विक्स लगाते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है, विक्स हमारी स्किन में जलन पैदा करती है और वहां से भरी स्किन भी खराब हो जाती है विदेशों में विक्स बैन है लेकिन भारत में खुलेआम बिक रही है।

Nimulid
ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि देश में जब किसी को बदन दर्द होता है तो वह डॉक्टर के पास जाने की बजाय nimulid दवाई ले लेता है। लेकिन इस दवाई का जो नशा होता है वह बहुत ही खतरनाक होता है। विशेषज्ञों की बने तो यह दवाई बहुत ही हानिकारक है और इसका बुढ़ापे के समय बहुत ही नकारात्मक असर देखने को मिलता है।
इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े – Banned Medicines in Wold