अमेरिकन सोशल मीडिया सेलीब्रिटी और गेम्बलर डैन बिलजेरियन अपने लक्जरी औऱ विवादास्पद लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनका लड़कियों और जानवरों से प्रेम भी जगजाहिर है. डैन बिलजेरियन का जन्म अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में हुआ था उनके बचपन के नाम पॉल बिलजेरियन था औऱ उनकी जिंदगी काफी आरामदेह थी क्योंकि डैन के पिता एक सफल बिजनेसमैन थे. डैन ने 2000 में नेवी सील में ट्रेंनिग के लिए एडमिशन लिया लेकिन कई प्रयासों के बावजूद वह इसे पूरा नही कर पाए. डैन के बारे में कहा जाता है कि वह पोकर खेल कर 1 साल में 50 मिलियन डॉलर कमाए थे.

इंस्टाग्रामर डैन को तीन बार आ चुका है हार्ट अटैक
इंस्टाग्रामर औऱ गेम्बलर डैन बिलजेरियन अपनी बिंदास लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. ड्रग की लत और व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते उन्हें 32 साल से पहले ही तीन हार्ट अटैक आ चुके थे. डैन बिलजेरियन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं औऱ अक्सर ही अपनी एडवेंचर भरी लाइफस्टाइल फोटो शेयर करते रहते हैं इसीलिए इंस्टाग्राम पर उनके काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब 32.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
डैन को पोकर खेलने में महारथ हासिल है औऱ उन्होंने इससे काफी पैसे कमाए. हालांकि उनके इस लत के काऱण कुछ लोगों ने उन्हें फ्राड भी कहा लेकिन पोकर में उनक सफलता को देखते हुए कई लोगों ने उन्हें एकस्ट्रा आर्डिनरी भी कहा. 2011 में अमेरिकल मैग्जीन ‘ब्लफ’ ने उन्हें दुनिया के सबसे फनियस्ट पोकर प्लेयर के खिताब से नवाजा था.

डैन हमेशा लड़कियों से घिरे रहना पसंद करते हैं
डैन बिलजेरियन के अनुसार नवंबर 2013 में उन्होंने एक रात में ही पोकर से 10 मिलियन डॉलर कमाए थे. उसके अगले एक साल में उन्होंने पोकर से 50 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमाए. इंस्टाग्राम पर डैन की फोटो देखेंगे तो आपको अंदाजा हो जायेगा कि वह कितनी लक्जरी लाइफ जीते हैं. उनकी प्राय: सभी तस्वीरों में वह लड़कियों से घिरे हुए होते हैं.
डैन का जानवर प्रेम
डैन पोकर खेलने के अलावा जानवरों से भी खासा प्रेम करते हैं. उन्होंने दो बकरों के साथ ही एक बिल्ली भी पाल रखी है जिसका नाम स्मुसबॉल है. इसके पहले वह अपने जन्मदिन पार्टी पर भालू को दूध पिलाते हुए भी नजर आ चुके हैं. उस समय उनकी कई महिला मित्र वहां पर उनका साथ दे रही थीं.

बता दें कि डैन बिलजेरियन सितंबर 2019 मे भारत भी आ चुके हैं. वह यहां पर भारत के सबसे पड़े पोकर टूर्नामेंट ‘भारतीय पोकर चैपिंयनशिप’ समारोह में भाग लेने आए थे तब उनकी ‘रिचर्ड मिले आरएम11-03’ कंपनी की एक घड़ी चर्चा का विषय बनी थी. इस घड़ी की कीमत 1 करोड़ 36 लाख रुपये है.