100 गोल दागने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने Cristiano Ronaldo, देखिए उनका 100 वॉं गोल

Photo – Social Media

नैशन्स लीग में मंगलवार को खेला गया पुर्तगाल और स्वीडन के बीच फुटबॉल मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, इस मैच के दौरान फुटबॉल स्टार प्लेयर Cristiano Ronaldo ने अपने करियर का 100वां इंटरनैशनल गोल दागा। मैच में पुर्तगाल ने 2-0 से मैच जीता, बता दें टीम के लिए दोनों गोल Cristiano Ronaldo ने ही किए।

यूँ मारा Cristiano Ronaldo ने अपना 100 वॉं गोल

 

Also Read – NCB ने ड्रग्स केस में अभिनेत्री Rhea Chakraborty को किया गिरफ्तार, जानिए कितने साल काटने पड़ सकते हैं जेल में

इंटरनैशनल फुटबॉल में गोल का शतक लगाने वाले Cristiano Ronaldo महज दूसरे खिलाड़ी हैं, Ronaldo से पहले 100 गोल करने का खिताब केवल ईरान के अली देई के पास था।

35 वर्षीय Ronaldo ने अपना पहला इंटरनैशनल गोल 2004 में किया था। 2004 में यूरो कप के दौरान Ronaldo ne ग्रीस के खिलाफ वो गोल दागा था। सबसे ज्यादा इंटरनैशनल गोल करने का रिकॉर्ड फिलहाल ईरान के अली के नाम दर्ज है वह 109 इंटरनैशनल गोल दाग चुके हैं, बता दें Ronaldo फ़िलहाल 101 इंटरनैशनल गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं।