भारत में कोरोना की वैक्सीन बनाने में कौन है सबसे आगे? यहाँ जानिये इस पर ICMR के महानिदेशक ने क्या कहा

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में हाहाकार मचा चुका है लेकिन अभी तक कोरोना की वैक्सीन नही बनाई जा सकी है. हालाँकि कुछ देश कोरोना की वैक्सीन बना लेने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन इसको लेकर WHO की सहमति अभी तक सामने नही आ सकी है. वहीँ भारत में भी चार कोरोना की वैक्सीन ट्रायल पर हैं. इसको लेकर अब ICMR के महानिदेशक ने बयान दिया है.

आपको बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद मतलब  ICMR के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) बलराम भार्गव ने मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस वार्ता में वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत में तीन कोविड-19 की वैक्सीन पर काम जारी है. इसमें से जो सबसे आगे है, वह सीरम इंस्टीट्यूट की COVISHIELD वैक्सीन है. यह वैक्सीन ट्रायल के फेज 2(बी) और तीसरे चरण में है.

इसके साथ ही डॉ. बलराम भार्गव ने दो और वैक्सीन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा – ” भारत बायोटेक और जायडस कैडिला वैक्सीन ने अपना पहला ट्रायल पूरा कर लिया है. मैं यह नहीं कहूंगा कि युवा या बुजुर्ग लोग बल्कि गैर-जिम्मेदार, कम सतर्क लोग जो मास्क नहीं पहन रहे हैं, वे ही भारत में महामारी को फैला रहे हैं’

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. बढ़ते कोरोना के मामले के बीच लोगों को इतंजार है तो कोरोना के वैक्सीन का!