देश मे कोरोना को लेकर भले ही अच्छी खबर आ रही है लेकिन अभी इसका कहर लोगों पर पहाड़ बन कर टूट रहा है. पिछले 24 घंटे में 59 हजार 893 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 लाख 84 हजार 574 हो गई है. उधर आज राजस्थान के भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन हो गया वह 65 साल के थे और उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके साथ ही देश में अब तक 13 विधायक और 4 सांसद कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं.
देश मे अब तक 13 विधायक और 4 सांसदो की जान गई
राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के काऱण भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का आज निधन हो गया. इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना से अब तक 13 विधायक और 4 सांसद दम तोड़ चुके हैं. जिसमें से तीन-तीन विधायक उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, एक-एक विधायक झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, बिहार, तमिलनाडु और राजस्थान से शामिल हैं. इसके अलावा जिन 4 सांसदों की कोरोना से जान गई है उनमें दो कर्नाटक से और एक-एक तमिलनाडु एवं आन्ध्रप्रदेश से शामिल हैं.

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित 27 राज्यों में ठीक हुए सबसे ज्यादा मरीज
देश के 35 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में से 27 राज्य ऐसे हैं जहां सोमवार को नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. राजस्थान, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय और लद्दाख में मरीजों की तादाद ज्यादा रही है. मध्यप्रदेश में सोमवार को राज्य में 1460 औऱ भोपाल मे 170 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. राजस्थान में सोमवार को 2165 नए रोगी मिले हैं. इनमें से 1499 रोगी अकेले जयपुर, जोधुपर, बीकानेर, अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा के हैं.