Corona Virus Medicine – कनाडा की दवा कंपनी का दावा, भांग से बनी दवा से होगा कोरोना का इलाज

Corona वायरस की वैक्सीन को लेकर आए दिन नई नई खबरें सामने आती रहती है, अब यह खबर आ रही है कि कोरोना वायरस का इलाज कैनाबिस यानी भांग से किया जाएगा। यह दावा कनाडा की एक दवा कंपनी ने किया है कि उसने एक ऐसी दवा बनायी है जो Corona वायरस के लिए बनाई जा रही वैक्सीनस की तरह साइड इफेक्ट् नहीं करती है।

Also Read – गाड़ी में AC चलाने से क्या पड़ता है माइलेज पर असर, जानिए गाड़ी में बेहतर कूलिंग के लिए क्या करें

साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इस दवा से कोरोना वायरस की वजह से होने वाली दिल संबंधी बीमारियों से भी रोक थाम करेगी। बता दें कंपनी अपनी दवा का भारत में ट्रायल करने के लिए भारत सरकार से बात कर रही है।

भांग से बनती है दवाइयाँ

भांग से बनने वाली दवाओं में साइकोएक्टिव प्रॉपर्टी होती है। यह मानव के तंत्रिका तंत्र को आराम देती है। जिसकी वजह से शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द और दिक्कतों से भी राहत मिलती है।

Corona
Photo – Social Media

कंपनी का दावा

अकसीरा दवा कंपनी की Corona के लिए बनाई गई दवा का नाम कैनाबिडियोल है। दवा कंपनी का दावा है कि उनकी दवा कई तरह की बीमारियों का इलाज कर रही है। जैसे तेज दर्द का इलाज करता है। कीमोथैरेपी के होने वाले साइड इफेक्ट्स को कम करता है। इसमें एंटीवायरल खूबियां भी हैं। इसलिए कंपनी का दावा है कि यह कोरोना वायरस का इलाज भी कर देगी।

Corona से संक्रमित लोगों में देखी जा रही है यह बीमारी

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को दिल संबंधी एक बीमारी होती है, जिसे एरिथमिया कहते हैं। इस बीमारी में दिल की धड़कन सही से नहीं चलती। कभी तेज कभी धीमी चलती है। यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर सही समय पर जांच न की जाए तो इससे दिल का दौरा पड़ने की आशंका रहती है या फिर दिल संबंधी अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इस बीमारी के इलाज में भांग बड़ा ही कारगर साबित हो सकता है।

Corona
Photo – Social Media

अकसीरा कंपनी का दावा है कि Cannabidiol – CBD दवा की वजह से दिल की कोशिकाओं में Arrhythmia बीमारी का असर नहीं होता। इसके साथ ही वह हाई-ग्लूकोज की वजह से होने वाली दिक्कतों को भी कम कर देता है।