कोविड-19 के कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन का बड़ा संकट, केन्द्र सरकार ने राज्यों को कहा न रोकें ऑक्सीजन सप्लाई

कोरोना महामारी का संक्रमण देश में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है. दरअसल मध्यप्रदेश औऱ उत्तराखंड जैसे राज्य ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बाहर के यूनिट्स या राज्यों पर निर्भर हैं. इन राज्यों ने ऑक्सीजन की सप्लाई को रोकने की कोशिश की है. ऐसे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिख कर अपील की है कि वह अपने राज्यों से बाहर ऑक्सीजन की सप्लाई न रोकें.

कोरोना
Photo: Outlook India

इन राज्यों में ऑक्सीजन में कमी का संकट

7 सितंबर को महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से मध्यप्रदेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. महाराष्ट्र ने कहा था कि वह ऑक्सीजन उत्पादन का 50 से 80 फीसदी हिस्सा अपने पास ही रखेगा. एक रिपोर्ट मे कहा गया था कि मध्यप्रदेश के देवास जिले में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 4 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि राज्य सरकार ने इससे इंकार किया था लेकिन माना है कि राज्य को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा उत्तरप्रदेश औऱ उत्तराखंड को भी कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा है. दिल्ली में मांग बढ़ जाने से इन राज्यों में आपूर्ति रोक दी गई थी.

केन्द्र सरकार ने पत्र लिख कर आपूर्ति बंद न करने को कहा है

कोरोना महामारी के भयावह रुप के देखते हुए केन्द्र सरकार को इस मामले पर हस्ताक्षेप करना पड़ा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे सभी राज्यों को पत्र लिखकर अपील की है कि वह अपने राज्यों से बाहर ऑक्सीजन की सप्लाई को बंद न करें. उधर खबरों में कहा गया है कि ऑक्सीजन आपूर्ति मे कमी औऱ मांग में बढ़ोत्तरी के बीच इसके दाम में भी वृद्धि हुई है. पिछले साल राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने ऑक्सीजन की कीमत 17 रुपये प्रति क्यूबिक तय की थी जो अब कई राज्यों मे 50 रुपये प्रति क्यूबिक तक पहुंच गई है.

Also read- India Crosses The 45 Lakh Mark In Coronavirus Cases; Second Worst-Hit