भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार चली गई है. इसके साथ ही भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो गया है जहां एक लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. भारत से अधिक अमेरिका में 2.12 लाख और ब्राजील में 1.44 लाख मौतें अभी तक कोरोना वायरस से हुई हैं. हालांकि इस दौरान भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ी है. बता दें कि भारत में इस वायरस से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी. उसके 203 दिनों बाद मौत का ऑकड़ा 1 लाख पहुंच गया है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ऑकड़ों के अनुसार अब तक इस महामारी से 63.3 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 53.22 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं. अब संक्रमितों की संख्या 9.42 लाख ही रह गई है. उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार गुरुवार को कुल 10.97 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इस तरह संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 7 करोड़ 67 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या वैश्विक स्तर पर 1 मिलियन से ज्यादा हो सकती है. टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र आम महासभा के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
स्वस्थ मरीजों की संख्या के मामले में भारत सबसे आगे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में मरीजों के कोरोना से ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है. भारत में अब तक 54 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अमेरिका में 47 लाख और ब्राजील में 42 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र औऱ उत्तरप्रदेश में भी नए मामलों में कमी आई है. हालांकि केरल औऱ उड़ीसा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी