कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी में बड़े बदलाव की मांग को लेकर हुए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी के ही कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर सहमति बन गई है. इस बीच सोनिया गांधी पार्टी के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए छोटी कमेटियों का गठन करने के साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष की भी नियुक्त करेंगी. पार्टी उपाध्यक्ष औऱ इस कमेटी में शामिल लोग सोनिया गांधी को नीतिगत औऱ पार्टी से संबंधित कामकाजों पर उनकी सहायता करेगें. बता दें कि 23 बड़े कांग्रेसी नेताओ द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की गई थी. इसके बाद हुए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी को ही पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर सहमति बनी थी.

bnnbharat.com
सोनिया गांधी पार्टी में छोटी कमेटियों का गठन करेंगी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए छोटी कमेटियों का गठन करेंगी. इसके अलावा पार्टी उपाध्यक्षों की नियुक्ति भी की जायेगी. इन कमेटियों में शामिल नेता सोनिया गांधी के वर्क लोड को कम करने में मदद करेगें साथ ही उन्हें पार्टी से संबंधित कार्यों में सहायता भी करेगें. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी नेताओ ने खुलकर अपनी बात रखी थी. इसके बाद पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कारगार कदम उठाने की दिशा में सुझाव दिए गए थे.
Also Read- Why #ArrestSushmitasinha is trending on Twitter?
बता दें कि पार्टी के ही 23 दिग्गज कांग्रेसी नेताओ दवारा पार्टी में बड़े बदलाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी. इस बैंठक में सभी नेताओं ने अपनी बात रखी थी.
Also Read- Madhya Pradesh: Two-storey building collapses near Lal Gate area
कहा जा रहा है कि मीटिंग मे आनंद शर्मा से पूछा गया था कि क्या इस पत्र में साइन करने से पहले आपने इसे पढा था. इसके अलावा मुकुल वासनिक और गुलाम नबी आजाद सहित कई अन्य नेताओं को इस मीटिंग में काफी फटकार लगाई गई थी. जिन्हें मनाने में अभी भी पार्टी के शीर्ष नेता लगे हुए हैं.