समस्तीपुर जिले की रोसड़ा विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार विकल चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने अनुमंडल को जिला बनाने का वादा करते हुए अपना कुर्ता ही फाड़ दिया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नेताओं द्वारा जनता से खूब वादे तथा दावें किए जा रहे हैं।10 लाख नौकरियां देने से बिहार में बदलाव लाने तक के दावें किए जा रहें हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी ने सभा में आए लोगों से अनुमंडल को जिला बनाने का वादा करते हुए अपना कुर्ता ही फाड़ दिया। इस के साथ उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा ली है की जब तक वे अपना वादा पूरा नहीं कर लेते, तब तक कपड़े नहीं पहनेंगे।

मेरी लाज आप लोगों के हाथ में हैं!
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अपना कुर्ता फाड़कर मैंने प्रतिज्ञा तो ले ली है, लेकिन अब मेरी लाज आप लोगों के हाथ में हैं. कांग्रेस नेता की इस प्रतिज्ञा के बाद सभा में मौजूद लोगों में उत्साह छा गया।
वर्षों से चल रही है माँग!
रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय को वर्षों से जिला बनाने की मांग चल रही है। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार ने एक बार फिर जनता की दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया है। इस मांग को लेकर कई बार बड़े आंदोलन भी हो चुके हैं। इस बार के चुनाव में रोसड़ा को जिला बनाने का मुद्दा काफी अहम लग रहा है।