मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने बारिश के कारण बरबाद हुई फसल के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. इसके तहत किसान फसल योजना के अंतर्गत किसानों को 4500 रुपये ट्रांसफर किए जायेंगे. मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है और इस बारिश के कारण किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. खासकर सोयाबीन की खेती में पानी भर जाने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को देवास जिले की खाटेगांव तहसील में सोयाबीन नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए उनके खाते में फसल के नुकसान की भरपाई के लिए 4500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की बात कही.

फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 4500 करोड़ रुपये दिए जायेंगे
देवास जिले की खाटेगांव तहसील में किसानों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 6 सितंबर तक 19 लाख किसानों के खाते में 4500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जायेंगे. बता दें कि बारिश से देवास जिले में सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री यहां बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वह जनता के मुख्यमंत्री हैं और संकट की इस घड़ी में किसानों के हर सुख-दुख में मैं आपके साथ हूं.
मेरे किसान भाई – बहनों, आपके हर सुख – दुःख में मैं आपके साथ हूं।
6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का ₹4500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जायेगा।
आपको हर कठिनाई से बाहर निकालकर ले जाऊंगा। pic.twitter.com/eOcJpQfOxQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 28, 2020
सीएम शिवराज ने खेतों में जाकर फसलों को देखा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान किसानों की परेशानी को समझने के लिए खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया. वह कई किसानों के खेतों में पहुंचे वहां किसानों ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई लगातार बारिश से फसल खराब हुई है. बता दें कि सीएम ने फसल बीमा योजना में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि अंतिम तिथि से पहले सभी किसानों का बीमा प्राथमिकता से कराएं.
यह भी पढ़ें- MP : जनता मर रही है भूख से और CM ‘मामा’ के लिए आया US से ’60 करोड़ का प्लेन!’