भारत और चीन के बीच लद्दाख घाटी में हुए तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना ने लेह एयरबेस में अपाचे हेलिकॉप्टर और मिग-29 लड़ाकू जेट तैनात किए हैं. इसके अलावा पैंगोग झील में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चीन के रवैये को देखते हुए झील के साथ लगती 5 पहाड़ियों जिन्हें फिंगर-4 और फिंगर-5 के नाम से जाना जाता है के आसपास भी भारतीय सेना डटी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर हैं, जो लद्दाख के पैंगोंग झील के ऊपर गश्त कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या इस वीडियो की सच्चाई.
वायरल वीडियो
सीमा पर भारतीय और चीनी फौजों की तनातनी के बीच ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकाप्टर हैं जो कि लद्दाख के पैंगोग झील के ऊपर गश्त कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ियों के बीच स्थित एक झील में 3 से 4 हेलीकाप्टर बेहद ही नजदीक से उड़ रहे हैं. हेलीकाप्टरों के साथ-साथ चल रही स्पीड बोट से इन फाइटर हेलीकाप्टरों का वीडियो लिया जा रहा है. सेना के अधिकारी कुछ कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
Superb…Our Apache attack helicopters patrol over Pangong Tso in Ladakh 👏🏼👏🏼 Appreciate pic.twitter.com/D20wwDsRdg
— Maj Gen Brajesh Kr (@bkum2000) June 24, 2020
ट्वीटर पर वीडियो को शेयर करते हुए य़ूजर ने लिखा है कि ‘लद्दाख में पैंगोंग त्सो पर हमारे अपाचे हेलीकॉप्टर गश्त कर रहे हैं.’ इस वीडियो को अब तक 2500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि 1000 से अधिक बार इसे रीट्वीट किया गया है. वीडियो फेसबुक पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल विडियो की सच्चाई
ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहे हेलीकाप्टर का रंग ब्राउन-ब्लैक है जबकि भारतयीय वायुसेना के अपाचे हेलीकाप्टर का रंग ब्लू-ग्रे टोन में है, जैसा कि IAF के ट्वीट में दिख रहा है. इसके अलावा भारतीय हेलीकाप्टर के पिछले हिस्से में तिरंगा जरुर होता है लेकिन इस हेलीकाप्टर में ऐसा कोई तिरंगा नजर नही आ रहा है.
#ApacheInduction: First AH-64E (I) Apache Guardian helicopter was formally handed over to the IAF at Boeing production facility in Mesa, Arizona, USA on 10 May 19. Air Mshl AS Butola, represented the IAF & accepted the first Apache in a ceremony at Boeing production facility. pic.twitter.com/FzA0IfRine
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2019
पड़ताल में पता चला कि भारतीय सेना का बताकर वायरल किया जा रहा वीडियो इंस्टाग्राम में और यूट्यूब दोनों जगह मौजूद है और वास्तव में यह वीडियो ऐरिजोना के हवासु झील का है जहां पर फाइटर पायलट हेलीकाप्टर को झील के बेहद करीब उड़ा रहे हैं. अत: वायरल वीडियो भारतीय सेना से संबंधित नही है और इसमें किया जा रहा दावा बिलकुल गलत है.
वैसे आपको बताते चलें कि चीन के खतरे को भांपते हुए भारतीय सेना ने पैंगोग झील पर बोट के साथ अपाचे हेलीकाप्टर को जरुर उतारा है.