चीन ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि सिक्किम को छीन लेगें, जानिए क्या है वजह !

अरुणाचल प्रदेश के बाद अब चीन ने सिक्किम को भी भारत से छीन लेने की धमकी दी है. दरअसल चीन लंबे समय से ताइवान पर अपना दावा कर रहा है. ताइवान के समर्थन में बोलने वालों को वह लगातार धमकाता आया है. अब एक बार फिर ताइवान और भारत के बीच बढ़ती नजदीकियों से घबराए चीन ने सिक्किम को भारत से छीन लेने की धमकी दी है. चीन के प्रोपेगेंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने धमकी दी है कि अगर भारतीय शक्तियां ताइवान के साथ दोस्ती रखेंगी तो चीन पूर्वोत्तर को भारत से अलग कर सकता है.

चीन की धमकी
Photo-zeenews.india.com

चीन ने भारत को दी बड़ी धमकी

ताइवान को लेकर भारत का रवैया चीन को रास नही आ रहा है. ताइवान के नेशनल-डे में भारत के शामिल होने के बाद चीन बौखला गया है. इसके अलावा ताइवान के विदेश मंत्री का भारतीय चैनल का दिया गया इंटरव्यू भी उसे वाजिब नही लग रहा है इसीलिए वहां के अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने सीधी धमकी दी है कि अगर ऐसा ही रहा तो चीन उत्तरपूर्व को भारत से अलग करने के बारे में सोच सकता है.

ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शिजिन ने ट्वीट किया, ‘’अगर भारत की सामाजिक ताकतें ताइवान के मुद्दे पर खेलती हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि हम पूर्वोत्तर भारत में अलगावादी ताकतों का समर्थन कर सकते हैं औऱ सिक्किम को अलग कर सकते हैं. इन तरीकों से हम जवाबी कदम उठा सकते हैं भारतीय राष्ट्रवादियों को आत्मचिंतन करना चाहिए. उनका देश नाजुक है.’’

Also read- ‘Free Media in India’, Centre Takes Shot at Chinese Embassy For Issuing Guidelines on Taiwan Coverage

क्या है चीन के बौखलाने की वजह

भारतीय मीडिया ने ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वू का इंटरव्यू लिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ताइवान कभी चीन का हिस्सा नही रहा. इसके साथ ही उन्होंने दुनियाभर के लोगों से ताइवान के अस्तित्व को स्वीकार करने की अपील भी की थी. इसी बात को लेकर भारत में मौजूद चीनी दूतावास ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि ताइवान को मंच देने से वन-चाइना-पॉलिसी का उल्लघंन हुआ है. बता दें कि इससे पहले चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स बीजेपी पर भी भ़ड़क चुका है. बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा के ताइवान नेशनल डे पर पोस्टर लगाने पर अखबार ने कहा था की यह आग से खेलने जैसा है.