Chennai Super Kings टीम के फैन्स के लिए खुशखबरी है। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन से मिली जानकारी के अनुसार टीम के सभी 13 सदस्य जो पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो सभी अब टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं।
Also Read – पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukherjee के निधन पर भारत सहित दुनियाभर में शोक, कई राष्ट्राध्यक्षों ने जताया दुख
बता दें कुछ दिन पहले Chennai Super Kings के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण चेन्नई टीम के खिलाड़ियों का क्वारंटीन 4 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव आए 13 सदस्यों में 2 खिलाड़ियों दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी सामिल था। अब 4 सितंबर को सीएसके की टीम अभ्यास सत्र में हिस्सा ले सकती है, लेकिन दीपक और रुतुराज गायकवाड़ 12 सितंबर के बाद ही टीम के साथ अभ्यास सत्र में भाग ले पाएंगे।
लेकिन Chennai Super Kings के लिए इसके विपरीत बुरी खबर ये है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल को छोड़कर भारत लौट आए हैं। पिछले दिनों रैना के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला हुआ जिसके कारण उन्होंने आईपीएल से वापिस आने का फैसला किया है। अपनी वाइफ, बेटे और बेटी की सुरक्षा को देखते हुए रैना ने यह फैसला किया था और अब तक हरभजन सिंह भी यूएई के लिए भारत से रवाना नहीं हो पाएं हैं।