दशकों के इन्तेज़ार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अखिरकार शुरू हो गया है जिस वजह से देशभर के राम भक्तों में काफी उत्साह है, लेकिन इस बार दशहरा का त्योहार राम भक्तों के लिए और ज्यादा विशेष होने जा रहा है क्योंकि इस बार राम की भूमि अयोध्या से एक विलक्षण Ramlila देखने को मिलेगी जिसमें देश के कई जाने-माने सेलिब्रिटी और नेता रामायण का मंचन करते नजर आएंगे।
Also Read – कक्षा 9 से 12वीं के लिए लॉन्च हुआ Alternative Academic Calendar, अब होगी खास तरीके से पढ़ाई
सबसे खास बात तो ये है कि इस Ramlila को आप घर बैठे अपने मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगे, 17 से 24 अक्टूबर तक होने वाली इस रामलीला का स्टेज सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के प्रांगण में बनाया जाएगा, इस आयोजन में 4 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
Ramlila में कौन निभाएगा किसका किरदार
टीवी कलाकार सोनू डागर – राम

कलाकार कविता जोशी – सीता

सांसद और अभिनेता रवि किशन-भरत

सांसद व गायक मनोज तिवारी- अंगद

बिंदु दारासिंह (हनुमान), रजा मुराद (अहिरावण), शाहबाज खान (रावण)

राकेश बेदी- विभीषण

रितु शिवपुरी-कैकेई

हास्य कलाकार असरानी – नारद
