सुशांत सिंह के बाद एक और अभिनेत्ता ने की खुदख़ुशी बेडरूम में मिली…

बॉलीवुड में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है. दिशा सालियान औऱ सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब एक और टीवी सीरियल एक्टर ने खुदकुशी कर ली है. समीर शर्मा का शव रसोई घर में पंखे से लटका मिला है. 44 वर्षीय शर्मा ने खुदकुशी क्यों कि अभी इसके पीछे की वजह सामने नही आई है. समीर ने कई टीवी सीरियल जैसे की क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की और ये रिश्ते हैं प्यार में काम कर चुके हैं. पुलिस को समीर शर्मा के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नही मिला है. कहा जा रहा है कि समीर शर्मा की मौत 2-3 दिन पहले ही हो चुकी थी बाद में बिल्डिंग के वॉचमैन ने उनका शव देखा.

एक्टर समीर शर्मा

मशहूर टीवी एक्टर समीर शर्मा ने की खुदकुशी

बॉलीवुड में आत्महत्या करने वाले अनगिनत नामों मे अब एक और नाम शामिल हो गया है. मशहूर टीवी एक्टर समीर शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली है. 44 साल के समीर शर्मा ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह सामने नही आई है औऱ न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस जिस वक्त समीर के फ्लैट पहुंची उस वक्त एक्टर की बॉडी डीकंपोज हो चुकी थी. इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि समीर की मौत 2 या 3 दिन पहले ही हो चुकी है.

सोसाइटी चौकीदार ने ड्यूटी के दौरान देखा शव

समीर शर्मा का लटकता हुआ शव उनकी सोसाइटी के चौकीदार ने ड्यूटी के दौरान देखा. इसके बाद चौकीदार ने बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस को भी इन्फार्म किया. समीर ने मलाड पश्चिम के नेहा सीएचएस बिल्डिंग में फरवरी 2020 में ही यह फ्लैट लिया था. पुलिस समीर के पड़ोस में ही रहने वाले ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ शो के स्टारकास्ट से मामले की पूछताछ कर रही है.

इन चर्चित टीवी सीरियल में कर चुके हैं काम

समीर शर्मा दिल्ली के रहने वाले थे और बेंगलुरु से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एडवर्टाइजिंग कंपनी में काम किया था. साल 2003 में मुंबई आए और एक्टिंग में अपना कैरियर बनाना शुरु कर दिया. पहला मौका उन्हें साल 2004 में स्टार वन के धारावाहिक ‘दिल क्या चाहता है’ में मिला था. इसके बाद समीर ने पीछे मुड़ कर नही देखा उनके काम को इतना पसंद किया गया कि एकता कपूर के मशहूर धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ में उन्हें काम करने का मौका मिल गया.

समीर

खबरो की माने तो समीर शर्मा काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. हालांकि उन्होंने एक्टिंग को नही छोड़ा था. समीर कई चर्चित टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इनमें सास भी कभी बहु थी, कहानी घर-घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट, इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर, गीत हुई सबसे पराई, दिल क्या चाहता है, वो रहने वाली महलों की औऱ ज्योति जैसे मशहूर शो शामिल हैं.