भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बीजेपी की नई टीम की घोषणा की है. इस बार भाजपा की राष्ट्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास औऱ पश्चिम बंगाल में भाजपा के चर्चित चेहरे मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी अध्य़क्ष ने नई टीम मे सभी राज्यों से युवाओं और महिलाओं को मौका दिया गया है. पहली बार पार्टी में कई अहम बदलाव देखे गए हैं.

पार्टी में कई बड़े बदलाव
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पहली बार 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं. महिलाओं और युवाओं को मौका दिया गया है. तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन औऱ सूरज पांडे को पद से हटा दिया है.

इनकी जगह ऩए चेहरों को मौका दिया गया है. 8 ऩए राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए है. जिन 5 लोगों को नया महासचिव बनाया गया है उनमें दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदेश्वरी, सीटी रवि, तरुण चुग और दिलीप सैंकिया है इसके अलावा भूपेन्द्र यादव, अरुण सिंह औऱ कैलाश विजयवर्गीय नई टीम में भी महासचिव हैं.

राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई है जिसमें से अनिल बलूनी मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया इंचार्ज होगें. सांसद राधा मोहन सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बीएल संतोष पहले की तरह संगठन महासचिव की जिम्मेदारी निभायेगें. राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.