Bihar Election की तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई लिस्ट जारी की है। BJP ने कई अहम पदों पर नई नियुक्तियां की हैं जिसमें कई बड़े नाम शामिल है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने यह लिस्ट जारी की है।

पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है। इसमें कई सीनियर नेता जैसे राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को महासचिव से हटाकर नए चेहरों को मौका दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने भी पार्टी की नई सेंट्रल टीम को ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि वे समर्पण के साथ हमारी पार्टी की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखेंगे और भारत के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे. वे गरीबों के लिए कड़ी मेहनत करेंगे हैं.”
Congratulations and best wishes to the new team. I am confident they will uphold the glorious tradition of our Party of serving the people of India selflessly and with dedication. May they work hard to empower the poor and marginalised. https://t.co/5beiCTkcsA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2020
नई लिस्ट के मुताबिक, डॉ. रमन सिंह, मुकुल रॉय, अन्नपूर्णा देवी, बैजयंत जय पांडा को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा सांसद तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।
Also Read – Viral Video – घर से बाहर बिना मास्क लगाए निकलने वाले लोगों पर इस हँस को आता है बहुत गुस्सा, देखे वीडियो
यहाँ पढ़िए पूरी लिस्ट
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
रमन सिंह
वसुंधरा राजे सिंधिया
राधा मोहन सिंह
बैजयंत जय पांडा
रघुबर दास
मुकुल रॉय
रेखा वर्मा
अन्नपूर्णा देवी
डॉ. भारती बेन शियाल
डीके अरूणा
एम. चौबा एओ
अब्दुल्ला कुट्टी
राष्ट्रीय महामंत्री
भूपेंद्र यादव
अरूण सिंह
कैलाश विजयवर्गीय
दुष्यंत कुमार गौतम
डी. पुरूंदेश्वरी
सीटी रवि
तरूण चुग
दिलीप सैकिया
राष्ट्रीय मंत्री
विनोद तावड़े
विनोद सोनकर
विश्वेश्वर टुडू
सत्या कुमार
सुनील देवधर
अरविंद मेनन
हरीश द्विवेदी
पंकजा मुंडे
ओम प्रकाश ध्रुवे
अनुपम हाजरा
डॉ. नरेंद्र सिंह
विजया रहाटकर
डॉ. अलका गुर्जर
राष्ट्रीय प्रवक्ता
अनिल बलूनी, संजय मयूख, संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, नलिन एस कोहली, राजीव चंद्रशेखर, गौरव भाटिया, जफर इस्लाम, टॉम वडक्कन, संजू वर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सरदार आरपी सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अपराजिता सारंगी, हिना गावित, गुरुप्रकाश, मम्होनलुमो किकन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट, केके शर्मा।
इन पदों पर भी हुई नियुक्तियां
बीएल संतोष राष्ट्रीय महासचिव संगठन पद पर बरकरार रहेंगे।उनके साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, सौदान सिंह और शिव प्रकाश का भी पद बरकरार है। बीजेपी आईटी सेल हेड पद पर अमित मालवीय भी बरकरार हैं। तेजस्वी सूर्या को भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और किसान मोर्चा का अध्यक्ष राजकुमार चाहर और अनुसूचित जाति मोर्चा का लाल सिंह आर्य और अनुसूचित जनजाति का समीर ओरांव को अध्यक्ष बनाया गया है। जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।कोषाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल की नियुक्ति हुई है।