Prime Minister Narendra Modi आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर BJP देशभर में आज कई बड़े आयोजन करेगी साथ ही पार्टी ने इस सप्ताह को सेवा सप्ताह की तरह मनाया, लेकिन इस बार PM Modi के जन्मदिन पर एक परंपरा टूट रही है जो वह 2014 से 2019 तक हर साल निभा रहे थे, लेकिन इसबार यह नहीं हो पाएगा। बता दें Prime Minister Narendra Modi का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।

इस बार टूट जाएगी यह परम्परा
PM Modi हर साल अपना birthday बेहद सादगी से मनाते हैं, लेकिन एक ऐसा काम है, जिसे वह करना कभी नहीं भूलते। 2014 में गुजरात छोड़कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस परंपरा का पालन करते आए हैं। वह अपने जन्मदिन पर कोई खास कार्यक्रम नहीं करते, लेकिन वह हर जन्मदिन पर माँ हीराबेन का आशीर्वाद लेने गुजरात जरूर जाते हैं।

पीएम मोदी की माँ गुजरात के गांधीनगर में परिवार के साथ रहती हैं। PM Modi 2014 से 2019 तक लगातार हर साल अपने जन्मदिन पर गुजरात जाकर माँ से मिलते और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे। इस बार कोरोना वायरस महामारी और संसद के मानसून सत्र के कारण वह गुजरात नहीं जा पाएंगे। जिससे उनका यह सिलसिला टूट जाएगा।
Also Read – इस साल अयोध्या में सरयू किनारे होगी खास Ramlila, बड़े बड़े नेता-अभिनेता करेंगे एक्टिंग
इस साल नहीं मिलेगा माँ से गिफ्ट

Prime Minister Narendra Modi की माँ हीराबेन हर साल PM Modi को आशीर्वाद के साथ Birthday Gift में कुछ ना कुछ जरूर देती है यह बात खुद मोदी अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं लेकिन इस बार वह यह गिफ्ट अपनी माँ से मिलकर नहीं ले पाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन के दिन हर साल माँ के साथ समय बिताते उसने बात करते और खाना भी खाते थे जिसके बाद वह जब विदा लेने के लिए आशीर्वाद लेते थे तो उन्हें माँ कुछ ना कुछ जरूर देती थी इस बार यह क्रम जन्मदिन वाले दिन अधूरा रह जाएगा।