
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होने हैं। पहले ही कई नक्सली संगठनों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया था जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा गया है। इन सब के बावजूद औरंगाबाद जिले में CRPF ने IED बम बरामद किए हैं लेकिन अच्छी खबर यह रही की समय रहते इन्हें देखकर डिफ्यूज कर दिया गया।
Also Read- इस दिवाली होगी सरकारी कर्मचारियों के घरों में धन की वर्षा
विधानसभा चुनाव के लिए वोटर से अपील
बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को टि्वट करके कोरोना संबंधित सावधानियाँ बरतते हुए मतदान करने का आग्रह किया।
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर करके बिहार की जनता को मतदान कर बदलाव का हिस्सा बनने की अपील की है। साथ ही महागठबंधन का भी सहयोग करने की गुजारिश की है।
आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने।
जय हिंद। जय बिहार।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2020
प्रथम चरण के ताजा हाल
इस चरण के चुनाव के लिए राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जहाँ 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें से 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे। लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर दो गज दूरी के साथ मतदान के लिए कतार में खड़े हैं। कुछ मतदान केन्द्रों की ई वी एम भी खराब हो गई है। हालांकि सभी बातों के बाद भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर कोरोना से बचाव व अन्य नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था पूरी रखी है।